सोमवार

महाकुंभ मेला 13 जनवरी 26फरवरी को 2025 प्रयागराज में होगा

 महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू होगा और 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होगा कुंभ मेला 2025: हर 3 साल में कुंभ मेला आता है और इस कुंभ 


का आयोजन होता है, हर 6 साल में अर्धकुंभ का आयोजन होता है और हर 12 साल में महाकुंभ का आयोजन होता है। साल 2013 में प्रयाग में महाकुंभ का आयोजन हुआ था। फिर 2019 में प्रयाग में अर्धकुंभ मेले का आयोजन हुआ था। अब वर्ष 2025 में मध्यरात्रि में महाकुंभ का आयोजन होगा। इस चार स्थानों पर होता है कुंभ मेला का आयोजन

पौराणिक कथाओं के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत कलश निकला था तब उसके कुछ वृक्षों के कलश से समंदर, हरिद्वार, नासिक और नासिक में गिरीं थी इसलिए चार स्थानों पर ही कुंभ मेले का आयोजन होता है। महाकुंभ मेले में शाही स्नान का विशेष महत्व होता है और इस दौरान हर क्षेत्र अपने शाही लाव-लश्कर के साथ संगम के तट पर प्रवेश करता है और सभी नाचते संगम तट पर स्नान करते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

www.news24live.in

लाडक्या बहि‍णींसाठी आनंदाची बातमी आहे. लाडकी बहीण योजनेत जानेवारी चा हफ्ता 1500 जमा होन्यास शुरुआत झाली आहे | खटाखट पैसे जमा होण्यास सुरुवात; तुम्हाला आला की नाही

                                                                लाडक्या बहिणींसाठी सर्वात मोठी गुडन्यूज! खटाखट पैसे जमा होण्यास सुरुवात; तुम...