सेंसेशनल अवतार में नजर आयी पूनम पाण्डेय!  करनवीर बोरा और शिवम शर्मा के साथ ‘तेरे जिस्म में’ आएंगी नजर !

इस खबर को सुनें

पुणे, २७ ऑक्टोबर २०२२ : पूनम पाण्डेय के चाहनेवालों को दीवाली का सबसे बड़ा तोहफ़ा मिल चुका हैं । जी हां, दीवाली के समय पूनम पांडेय , करनवीर बोरा और शिवम शर्मा की आनेवाली म्यूजिक वीडियो ‘तेरे जिस्म में’ पोस्टर की झलक आ चुकी हैं ।

हाल ही में, पोस्टर के इवेन्ट लांच पर करनवीर बोहरा और पूनम पांडे नजर आए । जो मीडिया के कैमरे के सामने बड़ी ही खूबसूरती से पोसेस दे रहे थे पर गौर करनेवाली बात ये थी कि न म्यूजिक वीडियो के पोस्टर से और न ही इवेंट पर ,शिवम शर्मा दिखाई दिए।

निर्माता करण पटेल और सह-निर्माता रूपाली मिंगले और राइजिंग इंडी म्यूजिक इन अफवाहों को खारिज करते हैं  “पोस्टर के लुक में हमेशा से  करणवीर बोहरा और पूनम पांडे की जोड़ी ही थी और शिवम इस वक़्त दिल्ली में हैं। अब वह क्यों दिल्ली से वापस नही आये, यह एक सवाल है जो हमारे दिमाग में है।

कार्यकारी निर्माता विपिन मेधेकर भी इस सवाल पर ज्यादा कुछ बोले नही।
‘तेरे जिस्म से’ म्यूजिक वीडियो… लॉक अप कास्टिंग तख्तापलट के अलावा पूनम पांडे, करणवीर बोहरा और शिवम शर्मा की केमिस्ट्री के कारण चर्चा में है।  यह अपने अद्भुत प्रोडक्शन वैल्यू ,जबरदस्त मेलोडी और  मिलेनियल्स अमन-अयान द्वारा हाई-वोल्टेज संगीत निर्देशन, मोहम्मद दानिश के गायन, प्रोजेक्ट हेड गिरी जी के साथ, और ओकेश्रवन द्वारा वीडियो निर्देशन के लिए भी चर्चा में है।

#news24live #UpdateURSelf