पुणे, प्रतिनिधि :-
पानिपत गाव के छोटेसे कसबे सनोली मे पैदा हुए गर्ग लाडले कुटुंब के जमनादास का जन्म 12जुन 1928 में हुआ| घर की परिस्थिती अच्छी न होने के कारण से वह बारा वर्ष की आयु में कामधंदे के लिये एक निकटवर्ती के साथ पुने आये उन्होने पुने के खडकी मे कुछ ही वर्ष मे अपने परिवार को बुला लिया|जमनादास की बडी बहन का लडका ईश्वरलाल गोपीचंद अग्रवाल व जमनादास के छोटे भाई का लाडला राधेश्याम जगदीश अग्रवाल गीताराम परिवार से है| जमनादास के नजदीक के मित्र चेतराम उनके घनिष्ठ मित्र थे बाद में उनके बिझनेस पार्टनर बन गये जो की उनकी मित्रता रिश्तेदारी में बदल गई||उनके सुपुत्र रामनिवास चेतराम बंसल का स्वभाव सरल, सामाजिक भाव का और कार्यशील है| इन सबको भगवान स्वस्थ और सुखी रखे |
शादी के कुछ वर्ष बाद उन्हे लडका हुआ उसका नाम उन्होने मनीराम रखा | उनका सपना था कि भलेही उन्हे पढने का अवसर नही मिला हो परंतु बेटे को अच्छी इंग्लिश मीडियम स्कूल मे उन्होंने पढाया और लिखाया तथा अच्छी सरकारी नोकरी नॅशनल इन्शुरन्स कंपनी के लिए सहयोग किया|
जमनादासजीने अपने जीवन कार्य काल मे किराणा दुकान का व्यवसाय शुरु किया |
फिर कुछ समय पश्चात पुंजी जमा होने के बाद शितल वाईन्स का लायसन्स लिया और उसे रमेश मुलानी को बेच दिया | उसके बाद सत्कार परमिट रूम लिया जो रामदास हेगडे को बेच दिया|साथ ही सुपर प्रिंटर्स के नाम पे बिजनेस चालू किया जो की मामन चांडी को बेच दिया और इस जगह को जमना अपार्टमेंट के नाम से डेव्हलोप करके उस फर्म का नाम एम जे असोसिएट रखा| और खुद के रहने के लिए गोखले रोड पे शांतीकुंज नाम से आशियाना बनाया|
आयु के 78 वर्ष मे तबियत ने साथ देना बंद कर दिया इसलिए उन्हें अपना आशियाना शांतिकुंज एक रिश्तेदार को बेचना पड़ा| फिर भी पहले की मेहनत और इच्छाशक्ती के कारण तबियत से लढाई करते हुए साल 2010 उन्होने देखा |उन्होने गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को हमेशा अनेक मार्ग से मदत करने का प्रयास किया|तत्त्व, निष्ठा, आदर, स्वाभिमान एवम सरल जीवनशैली मै उन्होने जीवन बिताया | उनके पास दूरदृष्टी थी और वे एक सच्चे मार्गदर्शक थे|उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनके सुपुत्र मनीराम गुप्ता उनके बाद भी सामाजिक कार्य करते रहे|मनीराम गुप्ता इसी इच्छा को स्मरण करते हुए उनके कार्य को आगे लेकर जाते हुए लोगों में सामाजिक कार्य की भावना बढ़ा रहे हैं और हर साल एक अध्यात्मिक संगीत संध्या का आयोजन करते है|
*मनीराम गुप्ता*
(Ex -NIC-ian)
@news24live #news24live #update_urself
